28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइलेरिया जानलेवा नहीं, पर बचाव है जरूरी: उपायुक्त

प्रतिनिधि, दुमकाफाईलेरिया जानलेबा नहीं है, लेकिन इससे बचाव जरूरी है. उक्त बातंे डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने मंगलवार को राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण अभियान के उदघाटन समारोह में कही. उपायुक्त श्री सिन्हा ने इस बीमारी से बचाव के कई उपाय बताया और कहा कि इसके लिए सबसे बड़ी जरूरी चीज जागरूकता है. उन्होंने कहा आज दुनिया […]

प्रतिनिधि, दुमकाफाईलेरिया जानलेबा नहीं है, लेकिन इससे बचाव जरूरी है. उक्त बातंे डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने मंगलवार को राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण अभियान के उदघाटन समारोह में कही. उपायुक्त श्री सिन्हा ने इस बीमारी से बचाव के कई उपाय बताया और कहा कि इसके लिए सबसे बड़ी जरूरी चीज जागरूकता है. उन्होंने कहा आज दुनिया में अधिकांश लोग इसकी चपेट में है. जागरूकता के अभाव में लोग इसे अनुवांशिक रोग समझ बैठते हैं़ समारोह में सहायक मलेरिया पदाधिकारी प्रेम प्रकाश मिश्रा ने दवा सेवन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. अन्य उपस्थित अधिकारियों ने इस बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक होने की अपील की़ मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनके मेहरा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एएम सोरेन, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ मो जावेद, प्रभारी जिला मलेरिया पदाधिकारी डा विजयकांत तिवारी, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ वीके सिन्हा सहित सभी चिकित्सक व सभी कर्मचारी आदि मौजूद थे. सहायक मलेरिया पदाधिकारी प्रेम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति एवं अत्यंत वृद्ध व्यक्ति एवं खाली पेट में को फाईलेरिया के दवा का सेवन हरगिज नहीं कराना चाहिए.1274978 लोगों को है दवा खिलाने का लक्ष्य राष्ट्रीय फाईलेरिया नियंत्रण अभियान के तहत फाईलेरिया निवारण के लिए 1274978 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इस कार्य को सफलता पूर्वक संचालित करने को लेकर 5100 दवा वितरकों तथा 508 पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति निर्धारित की गई है. ………………………फोटो 05 दुमका 5व 11कार्यक्रम को संबाोधित करते व फीता काटकर अभियान का उदघाटन करते उपायुक्त एवं अन्य. …………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें