Advertisement
पलायन पर ध्यान नहीं
बड़ी समस्या : क्या कर रही सरकार ! काठीकुंड : इन दिनों प्रखंड से हर दिन लोग काम की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. हर रोज काठीकुंड गांधी चौक व चांदनी चौक से लोग दूसरे राज्य के लिए बस के इंतजार में खड़े देखे जा सकता हैं. इसी क्रम में मंगलवार […]
बड़ी समस्या : क्या कर रही सरकार !
काठीकुंड : इन दिनों प्रखंड से हर दिन लोग काम की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. हर रोज काठीकुंड गांधी चौक व चांदनी चौक से लोग दूसरे राज्य के लिए बस के इंतजार में खड़े देखे जा सकता हैं.
इसी क्रम में मंगलवार को बड़तल्ला पंचायत के कुसुंबा गांव के दर्जन भर से ज्यादा ग्रामीण बंगाल जाने के लिए बस के इंतजार में खड़े थे. ग्रामीण नाजीर हासदा, दूरबीन किस्कू, रूपोन मोहली, अनिल हेंब्रम, सूरजमुनी मोहली, मालोती मोहलिन, विनोती मोहली सहित अन्य ने पूछने पर बताया कि वे काम के लिए बंगाल जा रहे हैं. कारण बताते हुए कहा कि यहां पर काम नहीं मिलता.
अगर काम मिल भी जाता है, तो समय पर मजदूरी कभी नहीं मिलती. ऐसे में कोई काम न होने की वजह से रोज के राशन का जुगाड़ तक नहीं हो पाता. लोग बंगाल, असम सहित अन्य राज्य का रूख करते हैं.
यहां वे फसल काटने का काम करते है. ग्रामीणों ने बताया कि फसल काटने के एवज में उन्हें वहां मजदूरी के रूप में 220 रुपये व दो किलो चावल दिया जाता है. कहा कि अगर यहां हर रोज काम मिल जाय तो फिर अपना घर छोड़ कर अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ परेशानी ङोलने के लिए और कही क्यो जायेंगे. आसनपहाड़ी पंचायत में कुल 1038 में 356 सक्रिय जॉब कार्डधारी, आस्ताजोड़ा के 1212 में 563 सक्रिय, बड़ाचापुड़िया पंचायत में 1559 में 945, बड़तल्ला के 1247 में 664, बिछियापहाड़ी के 1459 में 815, धावाडंगाल के 1107 में 514, झिकरा के 1125 में 542, कदमा के 1292 में 633, कालाझर के 1177 में 623, पंदनपहाड़ी में 1707 में 659, पीपरा के 1370 में 889 व तेलियाचक के 811 में 219 सक्रिय जॉब कार्डधारी है.
पलायन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि लगभग उन सभी के पास जॉब कार्ड है. पर उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी छुटेश्वर कुमार दास ने कहा कि प्रखंड में मनरेगा की योजनाएं चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement