सभी प्रखंडों में कैंप लगवाकर खुलेगा खातासंवाददाता, दुमकाजिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैंकर्स की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें उन्होंने बैंकों को जिले के सभी दस प्रखंडों में कैंप लगाकर खाता खुलवाने का आदेश दिया. श्री सिन्हा ने इसके लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में ही कैंप लगाने का निर्देश दिया, जिससे खाता खुलवाने वाले लाभुकों को अन्यत्र कहीं जाना नहीं पड़े. उन्होंने इन कैंप के लिए सूचनाएं सार्वजनिक करने पर जोर दिया, ताकि लाभुकों को कैंप आयोजित करने की तिथि के संबंध में जानकारी मिल सके. उन्होंने बताया कि 21 हजार पेंशनरों का खाता जिले में खुलवाया जाना है. उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप पहली से दसवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं का खाता खुलवाया जायेगा, जिससे बैंक खाते से ही छात्रवृत्ति का भुगतान सुनिश्चित करायी जा सकेगी. बैठक में उपायुक्त ने पेंशन, छात्रवृत्ति इत्यादि योजनाओं के लिए आधार सीडिंग पर तेजी से कार्य करने पर जोर दिया. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 190 के विरुद्घ 570 आवेदन स्वीकृत कर बैंकों को भेजा गया है. डीसी ने निर्धारित लक्ष्य के विरुद्घ शेष 34 आवेदनों को शीघ्र स्वीकृत करने का निदेर्ेश बैंकों को दिया. जिसमें उपविकास आयुक्त रामाशंकर प्रसाद,जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक इसिदोर कुजूर के साथ विभिन्न बैंकों के समन्वयक व प्रतिनिधि मौजूद थे.————————–फोटो20-दुमका-डीसी————————-
BREAKING NEWS
डीसी ने बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दिया निर्देश
सभी प्रखंडों में कैंप लगवाकर खुलेगा खातासंवाददाता, दुमकाजिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैंकर्स की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें उन्होंने बैंकों को जिले के सभी दस प्रखंडों में कैंप लगाकर खाता खुलवाने का आदेश दिया. श्री सिन्हा ने इसके लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में ही कैंप लगाने का निर्देश दिया, जिससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement