28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख खबर-2// सोची समझी साजिश के तहत भूमि अधिग्रहण बिल का विपक्ष कर रहा विरोध : लोइस

विकास के लिए होगा जमीन अधिग्रहण, अदानी या अंबानी नहीं आ रहेसंवाददाता, दुमकाकल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर विपक्ष एक साजिश के तहत विरोध कर रहा है और हाय-तौबा मचा कर जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते […]

विकास के लिए होगा जमीन अधिग्रहण, अदानी या अंबानी नहीं आ रहेसंवाददाता, दुमकाकल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर विपक्ष एक साजिश के तहत विरोध कर रहा है और हाय-तौबा मचा कर जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सड़क, शिक्षा,स्वास्थ्य आदि विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जमीन की जरूरत है. जमीन के बिना विकास संभव नहीं है. भाजपा सरकार ने भूमि अधिग्रहण बिल में किसानों की जमीन छिन कर पूंजीपतियों को मुहैया कराने का प्रावधान नहीं किया है. यहां कोई अदानी-अंबानी नहीं आ रहे हैं. इसके बावजूद विपक्ष भूमि अध्रिग्रहण बिल का हौवा खड़ा कर रहा है. डॉ लोइस ने कहा कि केंद्र व राज्य में विकास के कार्यों मेंं तेजी आयी है. भाजपा के इन प्रयासों से ही कहीं न कहीं विपक्ष हतोत्साहित है.एक अन्य सवाल के जवाब में डॉ लोइस ने कहा कि स्थानीयता नीति को लेकर सरकार द्वारा सकारात्मक पहल कर रही है. जिस तरीके से मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राजनीति दल के प्रतिनिधियों और बुद्घिजीवियों से राय-परामर्श किया है, राज्यहित में एक बेहतर समाधान इसका निकलेगा. उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के बाद झामुमो, कांग्रेस और राजद के लोग सत्ता पर काबिज रहे, लेकिन वे स्थानीयता नीति का समाधान नहीं निकाल सके. सत्ता से बाहर होने के बाद राजनीतिक लाभ के लिए इस मुद्दे को वे विवादित कर समाज में कायम सदभाव और भाईचारे को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं..——————————-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें