23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी ग्राम सभा कर तालाब बनाने की डीसी करेंगे जांच/ विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने ग्रामीणों के आवेदन को भेजा

दुमका: जामा प्रखंड के लकड़ापहाड़ी गांव में कथित रुप से बिचौलियों द्वारा फर्जी ग्रामसभा कर झालको द्वारा स्वीकृत तालाब निर्माण कार्य फर्जी अध्यक्ष व सचिव के नाम साजिश के तहत एकरारनामा करने के मामले में लकड़ापहाड़ी के ग्रामीणों ने जिला विधिक प्राधिकार के सचिव को आवेदन देकर जांच कराने और फर्जी एकरारनामा को रद्द करने […]

दुमका: जामा प्रखंड के लकड़ापहाड़ी गांव में कथित रुप से बिचौलियों द्वारा फर्जी ग्रामसभा कर झालको द्वारा स्वीकृत तालाब निर्माण कार्य फर्जी अध्यक्ष व सचिव के नाम साजिश के तहत एकरारनामा करने के मामले में लकड़ापहाड़ी के ग्रामीणों ने जिला विधिक प्राधिकार के सचिव को आवेदन देकर जांच कराने और फर्जी एकरारनामा को रद्द करने की मांग की है. प्राधिकार के सचिव राधाकृष्ण ने अरूण कुमार सिंह सहित कई लोगों नेहस्ताक्षरयुक्त आवेदन को गंभीरता से लिया है और दुमका के उपायुक्त सह प्राधिकार के उपाध्यक्ष से इसपर जांच कर कार्रवाई करने का आग्रह किया है. आवेदन में बताया गया है कि जामा प्रखंड के लकड़ापहाड़ी गांव झालको द्वारा तालाब निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. ि नयम के तहत अभिकर्ता का चयन विभाग द्वारा आम सूचना देकर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में की जाती है. आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा विभाग की मिलीभगत से फर्जी ग्राम सभा आयोजन किया गया. अब विभाग द्वारा फर्जी अभिकर्ता के साथ एकरारनामा करने की साजिश रच रही है. आवेदन देने वाले ग्रामीणों में उमेश प्रसाद जायसवाल, उमाशंकर साह,राम नरेश सिंह, नंद किशोर साह, लालु जयसवाल, दीपक कुमार सिंह, शिवनाथ साह, फूलचंद पंडित, गोवर्धन सिंह, सोनू कुमार, राजीव रंजन सिंह सहीत दर्जनों ग्रामीण शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें