31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल संरक्षण को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मिल कर करेंगे कार्य

बाल संरक्षण, सुरक्षा व अधिकार पर कार्यशाला का आयोजनप्रतिनिधि, दुमका बाल सखा व इंडियन रेड क्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में इंटरनेशनल स्कूल ऑफ दुमका के सहयोग से शनिवार को बाल संरक्षण, सुरक्षा व अधिकार पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के मुख्य अतिथि अनुमंडलाधिकारी सह रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार ने […]

बाल संरक्षण, सुरक्षा व अधिकार पर कार्यशाला का आयोजनप्रतिनिधि, दुमका बाल सखा व इंडियन रेड क्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में इंटरनेशनल स्कूल ऑफ दुमका के सहयोग से शनिवार को बाल संरक्षण, सुरक्षा व अधिकार पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के मुख्य अतिथि अनुमंडलाधिकारी सह रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार ने कैलाश सत्यार्थी के अनुयायी बनकर कार्य कर रहे स्वयं सेवी संस्था के सदस्यों से बच्चों के पलायन व बाल विवाह पर रोक लगाने की अपील की. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता व जिला बाल संरक्षण समिति के सदस्य जवाहर मिश्र ने सिविल सोसायटी के साथ मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व जिला बाल संरक्षण समिति के सदस्य अमरेंद्र यादव ने कहा कि प्रत्येक महीने जिला परिषद की अध्यक्षता में तथा रेड क्रॉस सोसायटी में एनजीओ की बैठक कर बच्चों का संरक्षण व सुरक्षा के लिए कार्य किया जायेगा. वहीं उपायुक्त, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला प्रशासन के पदाधिकारी व सिविल सोसायटी के लोगों को एकजुट कर बच्चों के संरक्षण के लिए कार्य किया जायेगा. कार्यशाला में उपस्थित मानवी की सचिव अन्नु ने चिल्ड्रेन होम खोलने की मांग की. साथ ही सर्व शिक्षा अभियान द्वारा वापस लौटे छह बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए सफल कार्यक्रम के लिए एस्कार्ट को धन्यवाद दिया गया. मौके पर बाल सखा के स्टेट को-ऑर्डिनेटर राहुल प्रवीण, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय, संयुक्त सचिव मनोज घोष आदि मौजूद थे. ……………………11-दुमका-01-02—————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें