बासुकिनाथ : भारतीय मजदूर संघ द्वारा सोमवार को जरमुंडी प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन संघ के रामकिंकर शर्मा व प्रफुल्ल ततवा के नेतृत्व में किया गया.
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलावें. राज्य में मजदूरों, किसानों की स्थिति दयनीय हो गयी है. राज्य सुखे के चपेट में है. महंगाई से लोगों का जीना दुभर हो गया है. क्षेत्र को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग सरकार से की गयी. जिला अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार मांगे नहीं मानेगी तो चरणबद्ध तरीके से सरकार के विरोध में आदांलेन चलाया जायेगा.
मनरेगा योजना में मजदूरों का जॉब कार्ड बिचौलियों के पास ही रहता है जिसका विरोध किया गया. मजदूरों को ऐसे बिचौलियों से बचने की बात कही. महंगाई को देखते हुए मजदूरी दर बढ़ाने पर चर्चा हुआ. केंद्र व राज्य सरकार के योजनाओं का लाभ मजदूरों व किसानों को मिले इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है.