प्रतिनिधि, दुमका राजकीयकृत मध्य विद्यालय डंगालपाड़ा में वार्षिकोत्सव मंगलवार को वरीय शिक्षिका सिंहासिनी कुमारी के संयोजन में समारोहपूर्वक मनाया गया. समारोह की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष एलिजाबेथ टुडू ने की. समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक सह कार्यक्रम पदाधिकारी मसूदी टुडू, व विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद अरबी खातून ने छात्र छात्राओं के बीच वार्षिक मूल्याकंन की प्रगति पत्रक एवं यूनिफॉर्म वितरण किया. समारोह में आगंतुक अतिथियों को स्वागत शिक्षिकाओं ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया. इस अवसर पर कक्षा 8 के छात्र छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई. समारोह के मुख्य अतिथि श्री टुडू ने ऐसे कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की और पोशाक की गुणवत्ता पर संतोष जताया. उन्होंने बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. विशिष्ट अतिथि ने अनुशासन के महत्व को बताया और बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित किया. वहीं अध्यक्ष एलिजाबेथ टुडू ने विद्यालय की प्रगति की प्रशंसा करते हुए प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों के कार्यों की सराहना की. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. मौके पर शिक्षक मनोज कुमार, शिक्षिका नीलम कुमारी, वीणा कुमारी, पुष्पलता मरांडी, शांति रंजन, सोनी कुमारी, कल्पना मुर्मू, सीरी तबस्सुम आदि मौजूद थे. ……………………..फोटो 31 दुमका 25 छात्रों के बीच पोषाक वितरण करते अतिथि. ………………………..
BREAKING NEWS
मध्य विद्यालय का मना वार्षिकोत्सव, छात्रों में बंटी पोशाक
प्रतिनिधि, दुमका राजकीयकृत मध्य विद्यालय डंगालपाड़ा में वार्षिकोत्सव मंगलवार को वरीय शिक्षिका सिंहासिनी कुमारी के संयोजन में समारोहपूर्वक मनाया गया. समारोह की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष एलिजाबेथ टुडू ने की. समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक सह कार्यक्रम पदाधिकारी मसूदी टुडू, व विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद अरबी खातून ने छात्र छात्राओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement