35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

//जीवन कौशल शिक्षा पर आधारित प्रशिक्षण का समापन

प्रतिनिधि, दुमका नेहरू युवा केंद्र व जनमत शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जीवन कौशल पर आधारित सात दिवसीय प्रशिक्षण का समापन सोमवार को हो गया. समारोह के मुख्य अतिथि जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर ने उपस्थित बच्चों को प्रशिक्षण का महत्व बताया और अपने प्रति ईमानदार होकर प्राथमिकताएं तय करने को लेकर प्रेरित […]

प्रतिनिधि, दुमका नेहरू युवा केंद्र व जनमत शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जीवन कौशल पर आधारित सात दिवसीय प्रशिक्षण का समापन सोमवार को हो गया. समारोह के मुख्य अतिथि जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर ने उपस्थित बच्चों को प्रशिक्षण का महत्व बताया और अपने प्रति ईमानदार होकर प्राथमिकताएं तय करने को लेकर प्रेरित किया. विशिष्ट अतिथि पत्रकार अनूप वाजपेयी ने जीवन जीने की कला के साथ हुनरमंद होने पर बल देते हुए इसे समय की मांग की जरूरत बतायी. समारोह को वनांचल ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी उमेश प्रसाद गुप्ता, प्रधानाध्यापक दयामय मांजी एवं स्टेनशीला हेंब्रम ने भी संबोधित किया. इसमें 40 प्रतिभागियों को प्रशिक्षक जनमत के चीफ प्रोग्राम कॉर्डिनेटर मुकेश कुमार तरूण, अखिलेश मल्लिक, राकेश व सुजाता कर्ण ने जीवन कौशल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी. साथ ही बच्चों को चिकित्सक, शिक्षक, अधिवक्ता, प्रोफेसर, पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी विस्तृत जानकारियां दी गई. प्रशिक्षण के छठे दिन प्रतिभागी बालिकाओं को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तथा लड़कों को विभिन्न गांवों का भ्रमण कराया गया. केंद्र के युवा समन्वयक रेमिस मिंज के निर्देशन व शोध संस्थान के सचिव अशोक सिंह के संयोजन में आयोजित इस सात दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों को समाज को जानने समझने, वहां की समस्याओं को जानने, गोष्ठी, व्यक्तित्व व नेतृत्व क्षमता, शिक्षा व संस्कार के अलावा स्वास्थ्य, साफ सफाई, पोषण आदि की विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यक्रम के सफल संचालन में नेतन देवी, अल्पना देवी, पूनम देवी आदि का सहयोग सराहनीय रहा. ……………………फोटो 30 दुमका 22समापन समारोह को संबोधित करते अतिथि व अन्य. ……………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें