प्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा स्थित संत फ्रांसिस मध्य विद्यालय में माउंट असिसि स्कूल पोड़ैयाहाट विद्यालय के प्रबंधन एवं अभिभावकों के बीच बैठक सोमवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक गिरिधर जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें माउंट असिसि स्कूल पोड़ैयाहाट के प्राचार्य फादर मरयानूस हेंब्रम, संत फ्रांसिस उच्च विद्यालय के प्राचार्य फादर जार्ज के अलावे फादर सीवी, फादर जीनू, फादर राजू, संत फ्रांसिस मध्य विद्यालय हंसडीहा के फादर अब्राहम, विजय के साथ हंसडीहा एवं सरैयाहाट के सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे़ बैठक में शनिवार को बारीडीह के पास स्कूल बस की दुर्घटना पर काफी गरमा गरमी बहस हुई़ इसके बाद दोनों ओर से बीच का रास्ता निकालते हुए पठन पाठन का कार्य एक अप्रैल 2015 तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया़ इसके साथ कई बिंदुओं पर दो दिन बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा बैठक कर गिरिधर जायसवाल को सूचित करने की बाते कही गयी. साथ ही साथ सुझाव में घटना की पुनरावृत्ति न हो उसके लिये मानक के आधार पर बस ड्राइवर को रखने, घटना में घायलों का इलाज का क्षतिपूर्ति देने, बस में सीट के सुविधा अनुसार बच्चों को ले जाने एवं लाने, आइडी कार्ड की व्यवस्था, फस्ट एड के साथ बस में केयर टेकर के रूप में शिक्षक की व्यवस्था की मांग कोे रखा गया़ प्रबंधन ने इन सभी बातों पर सहमति जताते हुए अन्य बिन्दुओं पर दो दिनों में निर्णय देने की बातें कही़ ————————————–हंसडीहा//फोटो- प्रबंधन से बाते करते अभिभावकगण
BREAKING NEWS
स्कूल बस दुर्घटना पर प्रबंधन एवं अभिभावकों का बैठक
प्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा स्थित संत फ्रांसिस मध्य विद्यालय में माउंट असिसि स्कूल पोड़ैयाहाट विद्यालय के प्रबंधन एवं अभिभावकों के बीच बैठक सोमवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक गिरिधर जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें माउंट असिसि स्कूल पोड़ैयाहाट के प्राचार्य फादर मरयानूस हेंब्रम, संत फ्रांसिस उच्च विद्यालय के प्राचार्य फादर जार्ज के अलावे फादर सीवी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement