31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैम्पस// एसपी कॉलेज अवस्थित 9 पीजी विभाग के शिक्षकों को इंटर व स्नातक के वर्ग एवं वीक्षण कार्य से मुक्त करने की मांग

प्रतिनिधि, दुमकाविभिन्न शिक्षक संघों से जुड़े शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल स्कमूस्टा के अध्यक्ष डॉ हशमत अली के नेतृत्व में कुलपति प्रो कमर अहसन से मिला और हाल में शिक्षकों की हुई बैठक तथा उसमें पारित प्रस्तावों से उन्हें अवगत कराया. शिक्षकों ने वीसी से मांग रखी कि एसपी कॉलेज के पीजी शिक्षकों को भी वही […]

प्रतिनिधि, दुमकाविभिन्न शिक्षक संघों से जुड़े शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल स्कमूस्टा के अध्यक्ष डॉ हशमत अली के नेतृत्व में कुलपति प्रो कमर अहसन से मिला और हाल में शिक्षकों की हुई बैठक तथा उसमें पारित प्रस्तावों से उन्हें अवगत कराया. शिक्षकों ने वीसी से मांग रखी कि एसपी कॉलेज के पीजी शिक्षकों को भी वही दर्जा दिया जाये जो पीजी सेण्टर के शिक्षक को मिला है. उनको भी इंटर और स्नातक के शिक्षण और वीक्षण कार्य से मुक्त किया जाये या पीजी सेंटर वालों से भी यह काम लिया जाय.पीजी शिक्षण की प्रशासनिक व्यवस्था को एसपी कॉलेज कैंपस में करने की भी मांग की गयी और यह दलील दी गयी कि वहां 9 विभाग संचालित हैं, जबकि पीजी सेंटर में महज पांच विभाग. अन्यथा सभी पी जी विभाग को जल्द दिग्घी कैंपस में लाये जाने की मांग की.शिक्षकों ने शोध शाखा के काम पर प्रसन्नता जाहिर की. साथ ही जल्द से इसके इंट्रान्स टेस्ट लेने की मांग की. 2008 में नियुक्त शिक्षक को भी गाइड बनाने की मांग की जो अब तक किन्हीं कारणों से गाइड नहीं बन सके हैं.प्रतिनिधिमंडल ने बाहर से आने वाले परीक्षकों को पूर्व की भांति वाहन इस्तेमाल करने देने की मांग की. इसके अलावा एसपी महिला कॉलेज में शीघ्र विज्ञान की पढ़ाई शुरू करने की मांग भी उठायी गयी. कुलपति ने इन सभी मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में स्कमूटा संरक्षक डॉ राजेंद्र पांडेय, स्कमूटा अध्यक्ष डॉ गगन ठाकुर, स्कमूस्टा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार, 2008 शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अजय सिन्हा एवं महासचिव डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह तथा प्रो अच्युत चेतन शामिल थे.——————————फोटो17-दुमका-कैम्पस-टीचरवीसी से मिलने पहुंचे शिक्षकगण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें