कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकाशहर के बंदरजोड़ी की एक 16 वर्षीय लड़की ने मां बनने के बाद बीते दिनों मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद दायर कर न्याय की गुहार लगायी है. लड़की ने बंदरजोड़ी के बंटी सिन्हा, सोनू सिन्हा, रंजीत गुप्ता, निपेन गुप्ता सहित अपने पिता के विरुद्ध भादवि की दफा 376 जी, 120 बी के तहत मामला दाखिल किया है. आरोप लगायी है कि जून जुलाई 2014 में रिश्ते के भाई बंटी सिन्हा और सोनू सिन्हा अपने दोस्त रंजीत गुप्ता के साथ घर आना जाना करता था. मौका देखकर तीनों घर में ही इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी जब पिता को दी तो खानदान की इज्जत बचाने के चक्कर में कोई कदम नहीं उठाया. बल्कि भाड़े के मकान को बदल दिया और सपन गुप्ता के मकान को भाड़ा में लिया वहां निपेन गुप्ता ने दुष्कर्म किया. इस घटना की जानकारी देने पर भी पिता ने चुप्पी साध ली. इसी बीच वह गर्भवती हो गई और फरवरी में कुंवारी ही मां बन गयी. उसके मुताबिक पिता ने अविनाश सिन्हा को दबाव दिया कि अगर वह उसकी बेटी से शादी नहीं करेगा, तो दुष्कर्म के आरोप में 10 साल की सजा करा देगा और इसके लिए बच्चा को साथ रखने को मजबूर कर दिया. अविनाश ने परिवादिनी और उसके बच्चे को इज्जत के साथ घर में रखा. घटना में उसने चार आरोपी लड़कों के साथ पिता को भी घटना में बराबर का हाथ होने का आरोप लगाया है.
कुंवारी मां ने यौन शोषण के चार आरोपियों सहित पिता के विरुद्ध परिवाद दायर
कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकाशहर के बंदरजोड़ी की एक 16 वर्षीय लड़की ने मां बनने के बाद बीते दिनों मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद दायर कर न्याय की गुहार लगायी है. लड़की ने बंदरजोड़ी के बंटी सिन्हा, सोनू सिन्हा, रंजीत गुप्ता, निपेन गुप्ता सहित अपने पिता के विरुद्ध भादवि की दफा 376 जी, 120 बी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement