संवाददाता, दुमकाभू सर्वेक्षण एवं एवं बंदोबस्त विभाग दुमका में व्याप्त अनियमितता, संताल परगना सेंटलमेंट रेगुलेशन-।।। -1872 का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन तथा संताल परगना काश्तकारी अधिनियम 1949 पूरक के प्रावधानों में छेड़छाड़ सहित अन्य मुद्दों को लेकर 9 मार्च से ग्राम प्रधान मांझी संगठन का अनिश्चितकालीन हड़ताल संताल परगना के बंदोबस्त पदाधिकारी रामवचन राम के साथ हुई वार्ता के बाद समाप्त हो गया. संगठन के अध्यक्ष भीम प्रसाद मंडल व सचिव रुसोराम बास्की के साथ हुई इस वार्ता में अनियमितता के मामले मेंजांच पदाधिकारी की रिपोर्ट आनेपर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने, तसदीक में परचा के प्रपत्र को ही अनुमोदित कर सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजन तथा प्रधानी जोत की जमीन में ग्राम प्रधान का नाम दर्ज करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव को अनुरोध पत्र भेजने का निर्णय लिया गया. संघ द्वारा इस दिशा में निराकरण के लिए एक राज्यस्तरीय बैठक बुलाने उसमें प्रमंडलीय आयुक्त तथा बंदोबस्त कार्यालय के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने पर सहमति बनी. जामा व गोपीकांदर अंचल में कार्य समाप्त कर अधिसूचित किया जा चुका है, लिहाजा बैठक में इसका निदान निकालने पर सहमति बनी. ——————–16-दुमका- ग्राम प्रधान,अंतिम दिन धरना में बैठे ग्राम प्रधान.——————-
BREAKING NEWS
वार्ता के बाद ग्राम प्रधानों का आंदोलन स्थगित// खतियान में ग्राम प्रधान का नाम जोड़ने के लिए प्रधान सचिव को भेजा जायेगा पत्र
संवाददाता, दुमकाभू सर्वेक्षण एवं एवं बंदोबस्त विभाग दुमका में व्याप्त अनियमितता, संताल परगना सेंटलमेंट रेगुलेशन-।।। -1872 का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन तथा संताल परगना काश्तकारी अधिनियम 1949 पूरक के प्रावधानों में छेड़छाड़ सहित अन्य मुद्दों को लेकर 9 मार्च से ग्राम प्रधान मांझी संगठन का अनिश्चितकालीन हड़ताल संताल परगना के बंदोबस्त पदाधिकारी रामवचन राम के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement