शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध सघन सर्च अभियान डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव तथा सीआरपीएफ के कमांडेड बीपी सिंह के संयुक्त नेतृत्व में चलाया गया.
शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दक्षिण पूर्वी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शनिवार को लगभग सात घंटे सर्च अभियान चलाया गया. इस अभियान में जगुवार के इंस्पेक्टर के अला दुमका सदर प्रभाग के पुलिस निरीक्षक इकुड डुंगडुंग, थाना प्रभारी प्लेयर किस्कू, जगुवार जैप तथा जिला पुलिस बल के जवान आदि शामिल थे.
पुलिस अधीक्षक निर्मल कुमार मिश्र ने बताया कि इस सर्च अभियान में किसी की गिरफतारी नहीं हुई है लेकिन महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त हुई है.