19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग किया छह घंटे जाम

बिजली संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर दर्जनों गांव के ग्रामीण उतरे सड़क पर काठीकुंड : बिजली आपूर्ति, मनमाना बिल सहित कई मुद्दों को लेकर दर्जनों गांव के ग्रामीणों द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता बसंत सिंह पहाड़िया के नेतृत्व में दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग स्थित चांदनी-चौक को छह घंटों के लिए जाम कर दिया. काठीकुंड से शिकारीपाड़ा जाने वाले […]

बिजली संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर दर्जनों गांव के ग्रामीण उतरे सड़क पर

काठीकुंड : बिजली आपूर्ति, मनमाना बिल सहित कई मुद्दों को लेकर दर्जनों गांव के ग्रामीणों द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता बसंत सिंह पहाड़िया के नेतृत्व में दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग स्थित चांदनी-चौक को छह घंटों के लिए जाम कर दिया. काठीकुंड से शिकारीपाड़ा जाने वाले मुख्य मार्ग पर भी आवागमन पुर्णरूपेण ठप रहा.

सुबह नौ बजे से लगे जाम के दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जहां एक ओर गाड़ियों की कतार काठीकुंड गांधी चौक तक पहुंच गयी थी, वहीं गुमरा पुल तक वाहन जाम में फंसे थे. जाम के कारण यात्रियों को गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम में आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया था. जाम समर्थकों ने खराब व चोरी हुए ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर अविलंब नया ट्रांसफॉर्मर लगाने, ट्रांसफॉर्मर लगे गांव को अविलंब बिजली से जोड़ने, बिना बिजली के उपयोग आने वाले बिजली बिल को अविलंब बंद करने, छूटे हुए गांव में जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने, सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों में ससमय बिल का निष्पादन करने, फ्रेंचाइजी के लिए काम करने वाले निजी कर्मियों के लंबित मानदेय का शीध्र भुगतान करने की मांग विद्युत विभाग से की है.

बसंत पहाड़िया ने यह सवाल उठाया कि दामिन-ए-कोह काठीकुंड के तेलियाचक बाजार को किस प्रकार शहरी क्षेत्र घोषित कर विद्युत विभाग मनमान बिल वसूल रहा है. या तो शहरी क्षेत्र के माफिक बिजली आपूर्ति देने या फिर शहरी से हटा कर ग्रामीण क्षेत्र घोषित करने की मांग विद्युत विभाग से की है. दोपहर तक न तो प्रखंड प्रशासन की ओर से न ही विद्युत विभाग की ओर से जाम को हटाने पहुंचा था. बीडीओ को जाम की सूचना मिलने पर पदाधिकारी अन्य रास्ते से अपने प्रखंड मुख्यालय पहुंच आराम से अपने कार्यालय में बैठे थे. वहीं दूसरी ओर जाम में फंसे यात्री जाम के टूटने के इंतजार में कड़ी धूप में रहने को विवश थे.

लगभग तीन बजे थाना के सहायक अवर निरीक्षक नारायण प्रजापति व बीरबल शर्मा जाम को हटाने पहुंचे, पर जाम समर्थकों को हटाने में नाकाम रहे. अंतत: बीडीओ अपने केबिन से निकल कर जाम सर्मथकों से बात करने पहुंचे. बीडीओ सीके दास द्वारा विद्युत विभाग को गंभीरता पूर्वक इस बारे में सूचित करने के लिखित आश्वासन के बाद जाम को हटाया जा सका. जाम में मोहनपुर, धुमनाही, आसनबनी, अंबाजोड़ा, बरातल्ली, चिचरो, रानीपहाड़ी, तिनशुलिया, चांदोपानी, पोखरिया, जोड़ाआम, जंगला, कन्हाईडीह, झगराही, खिलोड़ी, शिखरपाड़ा, घासीपुर के ग्रामीण सहित नारायण शर्मा, प्रदीप मंडल, अतहर हुसैन, जागेश्वर सिंह, योगेंद्र पहाड़िया सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें