संवाददाता, दुमकामानक के विपरीत अन्य ब्रांड के छड़ से निर्माण कार्य करवाने वाले ठेकेदार राजेश कुमार गुप्ता पर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजने के बाद प्रशासन ने इस योजना के सहायक और कनीय अभियंता पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है. सहायक अभियंता सुरेश मोदी और कनीय अभियंता अशोक साह के खिलाफ डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने विभागीय कार्रवाई शुरू कर दिया है. इसके लिए दोनों अभियंताओं के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर दिया गया है, जिसके संचालन पदाधिकारी डीडीसी बनाये गये हैं. प्रपत्र क गठन के बाद उसपर सुनवाई होगी और साक्ष्य मिलने पर उन्हें बर्खास्त तक किया जा सकता है.उल्लेखनीय है कि रामगढ़ बाजार स्थित निर्माणाधीन मार्केट कॉम्प्लेक्स के संवेदक राजेश कुमार गुप्ता के खिलाफ रविवार को ही जिला परिषद के कनीय अभियंता अशोक कुमार साह ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में आरोप लगा है कि मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण में प्राक्कलन के अनुसार टाटा या सेल का छड़ लगाना था, लेकिन संवेदक ने स्थानीय छड़ लगाया है. शनिवार को उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में यह गड़बड़ी पकड़ी थी. उपायुक्त श्री सिन्हा ने मौके पर ही कार्रवाई का आदेश दिया था और तत्काल संवेदक राजेश कुमार गुप्ता को हिरासत में ले लिया गया था. संवेदक फिलवक्त जेल में है.————————
रामगढ़ मार्केट कॉम्प्लेक्स मामल में एइ व जेइ पर कार्रवाई शुरू
संवाददाता, दुमकामानक के विपरीत अन्य ब्रांड के छड़ से निर्माण कार्य करवाने वाले ठेकेदार राजेश कुमार गुप्ता पर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजने के बाद प्रशासन ने इस योजना के सहायक और कनीय अभियंता पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है. सहायक अभियंता सुरेश मोदी और कनीय अभियंता अशोक साह के खिलाफ डीसी राहुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement