सदर अस्पताल में जांच की है सुविधा, दवा भी उपलब्धजिले में अब तक स्वाइन फ्लू के नहीं मिले एक भी मरीजप्रतिनिधि, दुमका स्वाइन फ्लू पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के सभागार में किया गया. कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ सुरेश कुमार, जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ एएम सोरेन तथा वरीय चिकित्सक डॉ आरपी वर्मा द्वारा स्वाइन फ्लू के प्रमुख लक्षण तथा इससे बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई. डॉ आरपी वर्मा ने बताया कि स्वाइन फ्लू का प्रमुख लक्षण बुखार के साथ खांसी, गले में खराश, नाक बहना या जुकाम होना तथा शरीर में दर्द, सर दर्द, ठंड लगना, डायरिया, उल्टी होना व सुस्ती आना है. डॉ वर्मा ने बताया कि उपरोक्त लक्षणों के पाये जाने पर सार्वजनिक जगहों से दूर रहने तथा तुरंत डॉक्टरों की सलाह लेकर मरीज अपना इलाज कराएं. सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ आनंद मोहन सोरेन ने छींकते और खांसते वक्त अपने मुंह और नाक को कपड़े या रूमाल से अवश्य ढंक लेने तथा नाक, आंख या मुंह को छूने से पहले और बाद में हाथ अच्छी तरह धोने और आंख, नाक व मुंह को छूने से तथा बीमार व्यक्ति के संपर्क से बचने की सलाह दी. सदर अस्पताल में उपलब्ध है दवा जिला एपिडेमियोलोजिस्ट डॉ उज्ज्वल कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए आवश्यक दवाएं एवं जांच किट सदर अस्पताल में उपलब्ध है. उन्होंने बताया हालांकि अब तक जिले में स्वाइन फ्लू के कोई भी मरीज चिह्नित नहीं किये गये हैं. कार्यशाला में कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे. ………………………..10-दुमका-07——————
BREAKING NEWS
स्वाइन फ्लू के लक्षण व इलाज की दी गयी जानकारी//
सदर अस्पताल में जांच की है सुविधा, दवा भी उपलब्धजिले में अब तक स्वाइन फ्लू के नहीं मिले एक भी मरीजप्रतिनिधि, दुमका स्वाइन फ्लू पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के सभागार में किया गया. कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ सुरेश कुमार, जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ एएम सोरेन तथा वरीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement