दुमका : संताल परगना महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ सुरेंद्र झा की अध्यक्षता में बुधवार को नामांकन समिति की बैठक हुई. इस बैठक में नामांकन समिति की सदस्यों डॉ केपी यादव, डॉ गौरी शंकर शर्मा, डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह, डॉ एसके अंबष्ट, प्रो धनंजय कुमार मिश्र, सत्य नारायण झा तथा छात्रवासों के छात्रनायक उपस्थित थे.
बैठक में आइएससी तथा आइए प्रथम वर्ष (2013-14) में नामांकन में शेष बचे सीटों के लिए द्वितीय सूची जारी करने का निर्णय लिया गया. आरक्षण संबंध समस्त नियमों का क ठोरता से पालन करने का निर्देश प्राचार्य ने दिया.
जिसके बाद शाम तक द्वितीय सूची जारी कर दी गयी. सूची में चयनित छात्र–छात्राओं का नामांकन 17 अगस्त से 26 अगस्त के दौरान किया जायेगा. निर्धारित अवधि में नामांकन लेने से वंचित छात्रों का आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा.
वैसे छात्र जिनका नाम सूची में नहीं आया है, उन्हें विकल्प दिया गया है कि वे प्राचार्य को आवेदन देकर वाणिज्य संकाय में रिक्त स्थानों पर नामांकन ले सकते हैं.