Advertisement
गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
देर से दमकल के पहुंचने पर लोगों ने जताया आक्रोश, आग बुझाने के लिए देवघर से भी मंगाना पड़ा दमकल दुमका : उपराजधानी दुमका में अगिAशमन दस्ता किसी भी हादसे से निबटने के लिए तैयार नहीं रहता. कुछ ऐसा ही दिखा 5 मार्च की रात को, जब शहर के टीन बाजार चौक पर अचानक फल […]
देर से दमकल के पहुंचने पर लोगों ने जताया आक्रोश, आग बुझाने के लिए देवघर से भी मंगाना पड़ा दमकल
दुमका : उपराजधानी दुमका में अगिAशमन दस्ता किसी भी हादसे से निबटने के लिए तैयार नहीं रहता. कुछ ऐसा ही दिखा 5 मार्च की रात को, जब शहर के टीन बाजार चौक पर अचानक फल मार्केट के ऊपर स्थित एक गोदाम में आग लग गयी और देखते ही देखते पूरा प्रथम तल धू-धू कर जलने लगा. बताया जाता है कि आग सबसे पहले गोदाम के सामने लगाये गये फ्लैक्स में लगी और उसके बाद गोदाम में फैल गयी.
इस गोदाम में फल रखे हुए थे जो या तो पुआल से लपेटे हुए थे या फिर पतले-पतले पटरें की बनीं पेटियों में पैक थे, जिस कारण आग ने जल्दी ही विकराल रुप धारण कर ली. यह दुमका का प्रमुख फल मंडी है जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन फल की दुकानें हैं. जहां आग लगी थी उसके ठीक बगल में जायसवाल ज्वेलर्स आभूषण दुकान भी है. प्रमुख चौराहा होने के कारण जल्दी ही यहां दुकानदारों और बाजार के लोगों की भीड़ लग गयी. जब आग को बुझाने के लिए दमकल के आने में देरी होने लगी तो लोग मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित भी मौके पर पहुंची और नगर पर्षद का टैंकर मंगवाया.
स्थानीय लोगों ने उसके पानी से आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया. तब जाकर पहला दमकल वहां पहुंचा. बाद में देवघर से भी दमकल मंगवाया गया और आग पर काबू पाया गया. जिस गोदाम में आग लगी उसमें दो फल विक्रेताओं ने किराये में लेकर गोदाम बना रखा है. फल व्यवसायियों ने त्योहार को देखते हुए ज्यादा स्टॉक मंगवा कर रखा था जिस कारण उन्हें लाखों की क्षति हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement