दुमका: छात्र चेतना संगठन की बैठक मंगलवार को रानीश्वर में हुई. बैठक में संगठन के विस्तार व मजबूती को लेकर रानीश्वर इकाई का गठन किया गया. जिसमें त्रिदेव कुमार साह को प्रखंड प्रभारी, सुमित कुमार दत्ता को महासचिव शुभम सिंह को सचिव, गोपाल राय को सह सचिव, मानस कुमार साधु को कोषाध्यक्ष, धनपति साह को शारीरिक प्रमुख एवं मृत्युंजय घड़ई को स्वच्छता प्रभारी के रूप में चयन किया गया है.
जबकि कार्यकारिणी समिति में जगत ज्योति सिंह, आसिफ खान, अभिजीत भंडारी, अयन गोराईं, छोटन राय, जयदीप साधु, सुमन दास, राजा उपाध्याय, शुभंकर नंदन एवं सचिन सिंह का चयन किया गया है. बैठक में संताल परगना प्रभारी राजीव मिश्रा मौजूद थे.