27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया वसूली पर उपजा था विवाद

रौशन राज हत्याकांड का हुआ खुलासा दुमका : राहुल यादव की गिरफ्तारी के बाद यह बात सामने आयी है कि मृतक रौशन राज वर्मा की हत्या भूमि विवाद में नहीं हुई थी. पहले यह आशंका की जा रही थी कि रौशन के पिता संजय वर्मा से किसी जमीन को लेकर राहुल के भाई का विवाद […]

रौशन राज हत्याकांड का हुआ खुलासा

दुमका : राहुल यादव की गिरफ्तारी के बाद यह बात सामने आयी है कि मृतक रौशन राज वर्मा की हत्या भूमि विवाद में नहीं हुई थी. पहले यह आशंका की जा रही थी कि रौशन के पिता संजय वर्मा से किसी जमीन को लेकर राहुल के भाई का विवाद था. एसपी निर्मल कुमार मिश्र ने बताया कि राहुल पूर्व में भी वर्मा ज्वेलर्स में खरीदारी करने आया था.

जहां वर्मा ज्वेलर्स के मालिक के बेटे राज वर्मा से पुराने लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. बकाये 15 हजार रुपये के भुगतान नहीं होने पर उसे वर्मा ज्वेलर्स में राज वर्मा कर्मियों ने रोका था. इसके बाद ही आपराधिक मनोवृत्ति का राहुल ने राज वर्मा परिवार के किसी व्यक्ति की हत्या करने का निर्णय लिया था और बदले की भावना से उसने राज के चचेरे भाई रौशन राज वर्मा की हत्या कर दी थी.

दुमका में तीसरा मामला दर्ज

रौशन वर्मा हत्याकांड के बाद राहुल उर्फ आरके के खिलाफ नगर थाना में तीन मामले दर्ज हो गये हैं. हत्या के बाद कांड संख्या 152/13 में 302, 120 बी, 34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत 5 अगस्त को मामला दर्ज हुआ था. रंगदारी के मामले में भी नामजद मामला दर्ज हुआ. अब हथियार बरामदगी के मामले में पुलिस ने कांड संख्या 156/13 में 12 अगस्त को धारा 125 (1बीए) एवं 26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

हथियारों के साथ मिले तस्वीर

बोर्ड में 90 फीसदी से ज्यादा अंक लाने तथा टीएनबी कॉलेज भागलपुर से बायलॉजी में ग्रेजुएट तथा मजबूत कदकाठी का दिखने वाला राहुल उर्फ आरके फिल्मों से भी प्रभावित है. उसने हथियारों के साथ अपनी कई तस्वीरें खिचवाई है, जो उसके मोबाइल में लोड पाये गये. मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों तक वह मुंबई में भी रहा है. नशीली दवाओं का सेवन करने वाले राहुल पर तिलकामांझी थाने में दस साल पहले मामला दर्ज हुआ था. अधिकांश मामले रंगदारी और आर्म्स एक्ट से जुड़े हैं.

पुरस्कृत होंगे पदाधिकारी

एसपी निर्मल कुमार मिश्र ने बताया कि इस कांड का उद्भेदन तथा दोनों अपराधियों की सप्ताहभर में गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. उन्होंने कहा कि जिस टीम ने अपराधियों को गिरफ्तार किया, उस टीम को पुरस्कृत करने के लिए वरीय पदाधिकारियों से अनुशंसा की जा रही है. डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में गठित इस टीम में टाउन इंस्पेक्टर इकुड डुंगडुंग, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, जामा के एएसआइ सुधीर कुमार सिंह एवं क्यूआरटी के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें