रामगढ़. पंचायत समिति की बैठक सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. विकास भवन में आयोजित इस बैठक में उप प्रमुख अनिता टुडू के असमय निधन पर शोक जताते हुए दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.
इसके बाद उप प्रमुख के रिक्त पद को भरने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी तथा उपायुक्त को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया. जिसमें जीर्ण पड़े शौचालयों का जीर्णोद्धार करने तथा पानी टंकी लगाने का निर्णय भी लिया गया. मौके पर प्रमुख शिवलाल मरांडी, भूदेव मंडल, सहायक अभियंता रामाकांत सहित सभी पंचायत समिति के सदस्य मौजूद थे.