दुमका: माकपा की बैठक राजेंद्र प्रसाद स्मारक स्थल पर सुरेश कुमार दास की अध्यक्षता में हुई. जिसमें नगर पर्षद में व्याप्त अनियमितताओं, भ्रष्टाचार व सफाई की समस्याओं पर चर्चा की गई. साथ ही पर्याप्त सफाई के अभाव में स्लम एरिया में रहने वाले लोगों की समस्याओं को सूची बद्ध किया गया और आगे की रणनीति तय की गयी.
जिला सचिव ऐहतेशाम अहमद ने शहरी क्षेत्र के तालाबों की सफाई पर जोर देते हुए बताया कि बड़ाबांध तालाब सफाई के अभाव में गंदगी से भर गया है. उन्होंने इससे होने वाले प्रदूषण को रोकने, नाला द्वारा जल निकासी करने, शहर के सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांगों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि नगर पर्षद में योग्य, कुशल एवं अनुभवी कर्मचारियों व पदाधिकारियों की नियुक्ति प्रतियुक्ति की नहीं बल्कि नियमित तौर पर बहाली किये जाने की जरूरत है.
बैठक में झारखंड नगरपालिक अधिनियम 2011 के आधार पर संपूर्ण नियमावली बनाये जाने, स्थायी समिति, वार्ड समिति एवं सभी उप समितियों का गठन व संचालन सुनिश्चित किये जाने, 2011 की जनगणना के आधार पर नगरपालिकाओं का उच्चीकरण एवं पुनर्गठन किये जाने, शहरी क्षेत्र के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों को जमीन का परचा दिये जाने आदि मांगों को चिह्नित कर इसके लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया गया. इसकी शुरुआत शहर के टीन बाजार में 8 मार्च से एक सभा के माध्यम से होगी. मौके पर संतोष वर्मा, महेंद्र राउत, मोईन अंसारी, अखिलेश झा, जितेंद्र प्रसाद साह आदि मौजूद थे.