28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवर शिक्षा सेवा संघ की हुई आपात बैठक// रामगढ़ बीईईओ के खिलाफ पारा शिक्षकों के आंदोलन को बताया गैर वाजिब

संवाददाता, दुमकाझारखंड राज्य अवर सेवा संघ की जिला इकाई की आपात बैठक राजकीय बुनियादी विद्यालय रसिकपुर में हुई, जिसकी अध्यक्षता शिकारीपाड़ा के बीइइओ लंबोदर महतो ने की. इस बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने रामगढ़ प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के विरुद्ध पारा शिक्षकों के आंदोलन को गैर वाजिब एवं अशिष्टतापूर्ण बताया गया. प्रस्ताव […]

संवाददाता, दुमकाझारखंड राज्य अवर सेवा संघ की जिला इकाई की आपात बैठक राजकीय बुनियादी विद्यालय रसिकपुर में हुई, जिसकी अध्यक्षता शिकारीपाड़ा के बीइइओ लंबोदर महतो ने की. इस बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने रामगढ़ प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के विरुद्ध पारा शिक्षकों के आंदोलन को गैर वाजिब एवं अशिष्टतापूर्ण बताया गया. प्रस्ताव पारित करते हुए संघ के सदस्यों ने जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की.बीइइओ दुमका-1 हरिदत्त ठाकुर ने कहा कि जब पारा शिक्षकों की मांग पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने जांच कमेटी गठित कर दिया है, तो फिर अन्य प्रखंडों में रामगढ़ बीइइओ के खिलाफ ऐसा किया जाना अनुचित है. श्री ठाकुर ने चेतावनी भरे लफजे में कहा कि कोई भी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नियम के विरुद्ध किसी के दवाब में झुक कर काम नहीं करेंगे. आवश्यक पड़ने पर आंदोलन का जवाब आंदोलन से ही दिया जायेगा.संघ की उपाध्यक्ष एलिजाबेथ हेंब्रम ने पुतला दहन कार्यक्रम की निंदा की. शिक्षा उपाधीक्षक मिलन कुमार घोष द्वारा ऐसे कार्यक्रम को आड़े हाथों लिया गया. कहा कि सरकार की नीति ‘नो वर्क नो पे’की तर्ज पर एंसे कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे पारा शिक्षकों का मानदेय काटा जाना चाहिए. बैठक को सुरेंद्र हेंब्रम के अलावा राजकीय बुनियादी विद्यालय रसिकपुर, कोरैया, गांदो, केंदुआ आदि के प्रधानाध्यापकों ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें