मसलिया: झामुमो सुप्रीमो सह सांसद शिबू सोरेन ने शुक्रवार को मसलिया के शिकारपुर व भूल गांव पहुंचकर क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली तथा उन समस्याओं के निराकरण को लेकर आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया. उन्होंने गांव में एक भव्य मांझी थान बनवाने का आश्वासन दिया.
कहा कि सांसद निधि से यह मांझी थान महज एक माह के अंदर बनेगा. अखिल मार्शल स्वयं सहायता समूह की सोनाली मुर्मू व रागिनी हांसदा ने समूह को सरकारी लाभ दिलाकर मदद करने की मांग की. उनके साथ पूर्व विधायक मोहरील मुर्मू, जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, विवेक राउत, शिवधन हेंब्रम, षष्ठीपद नंदी, हाराधन दत्ता, शिवा बास्की, सीताराम मिस्त्री, दिलीप हंेब्रम आदि थे.