प्रतिनिधि, जामापंचायत समिति की बैठक बुधवार को विकास भवन में हुई. प्रमुख कालेश्वर सोरेन की अध्यक्षता वाली इस बैठक में सीओ ने गोविंदपुर से साहेबगंज पथ निर्माण कार्य के लिए मौजा दोमनपहाड़ी के खाता नंबर 18 के दाग नंबर 384 का रकवा 71 डी जो जंगलपहाड़ी के रूप में दर्ज है, इसे पीडब्ल्यूडी विभाग को हस्तांरित करने का प्रस्ताव लिया गया. वहीं मौजूद सदस्यों ने बैठक में अनुपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, थाना प्रभारी, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में सीडीपीओ गीता एल्वीना बेसरा ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत एससी के 7 एवं एसटी के 3 लाभुकों के चयन किये जाने की जानकारी दी. जबकि एमओ उमेश चरण सिन्हा ने तीन नये हाट उपरबहाल, निश्चितपुर व भुटोकोडि़या में आवंटित करने की जानकारी दी. मौके पर उप प्रमुख पूनम देवी, बीडीओ विवेक कुमार सुमन, सीओ शैलेश कुमार सिंह, बीईईओ वंदना सिंह, बीपीआरओ अनिल कुमार खवाड़े, पंचायत समिति सदस्य कालेश्वर मुर्मू, अंजनी खिरहर, गीतांजलि, दीपक कुमार सेन, मोटा कोल, राजेश पुजहर, चंद्रावती देवी आदि मौजूद थे. ………………………फोटो 25 जामा – 2बैठक करते पंचायत समिति के सदस्य. ………………………
पंचायत समिति की बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण
प्रतिनिधि, जामापंचायत समिति की बैठक बुधवार को विकास भवन में हुई. प्रमुख कालेश्वर सोरेन की अध्यक्षता वाली इस बैठक में सीओ ने गोविंदपुर से साहेबगंज पथ निर्माण कार्य के लिए मौजा दोमनपहाड़ी के खाता नंबर 18 के दाग नंबर 384 का रकवा 71 डी जो जंगलपहाड़ी के रूप में दर्ज है, इसे पीडब्ल्यूडी विभाग को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement