28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन प्रथा पर उन्मूलन कार्यशाला आयोजित

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाडायन प्रथा उन्मूलन कार्यशाला का आयोजन बुधवार को प्रखंड विकास भवन में किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित बेसरा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि अंधविश्वास और अज्ञानता के कारण ही लोग उम्र दराज महिला को डायन कहकर प्रताडि़त करते हैं. मौके पर आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं […]

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाडायन प्रथा उन्मूलन कार्यशाला का आयोजन बुधवार को प्रखंड विकास भवन में किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित बेसरा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि अंधविश्वास और अज्ञानता के कारण ही लोग उम्र दराज महिला को डायन कहकर प्रताडि़त करते हैं. मौके पर आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं के द्वारा डायन प्रथा उन्मूलन पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया. सीडीपीओ रेवा रानी ने बताया कि किसी व्यक्ति को डायन कहने वालों को 3 माह की जेल और 1000 रुपये जुर्माना तथा डायन कहकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने पर 6 माह की जेल व 2000 रूपये जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है. उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा समाज को उकसाने या षडयंत्र रचने पर 3 माह की जले व 1000 रूपये का जुर्माना एवं किसी को डायन कहर उपचार या झाड़फुक कराने पर 1 वर्ष की सजा व 2000 रूपये की जुर्माना का प्रावधान है. कार्यशाला में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शंकर प्रसाद, महिला पर्यवेक्षिका किरण मेंगरा, दुलारी हेंब्रम, खुर्शीद खातुन, सरिता लकड़ा,अनिता लकड़ा, रेणु कुमारी आदि मौजूद थे. …………………………..फोटो25 शिकारीपाड़ा – 1 व 2कार्यशाला में मौजूद पदाधिकारी व नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देते सेविका व सहायिका. …………………………..मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण पर कार्यशाला शिकरीपाड़ा . मनरेगा के तहत सामाजिक अंकेक्षण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला प्रखंड कार्यालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रबंधक अजय कुमार गुप्ता ने ग्रामसभा द्वारा चयनित अंकेक्षण दल के सदस्यों को 1 अप्रैल 2013 से लंबित योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण पर प्रशिक्षण दिया. मौके पर मुखिया श्याम मरांडी, विनय सोरेन, सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें