रानीश्वर: सरकारी स्कूलों में समय पर किताब लेकर छात्र स्कूल पहुंच जाता है़ पर उस स्कूल में पदस्थापित शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते हैं़ स्कूल के बरामदे पर किताब का थैला रख कर छात्र-छात्राएं बरामदे या पेड़ के नीचे खेलता है़ उसी क्रम में कोई छात्र गिर कर चोटिल हो जाने पर उसको छात्रों ने ही गोदी में उठा कर घर पहुंचा देता है़ ऐसा ही एक घटना आज बुधवार को देखने को मिली़ दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ के किनारे है प्राथमिक विद्यालय तकीपुर.
स्कूल का भवन मुख्य पथ के ठीक किनारे ही है़ मुख्य पथ से 11:20 बजे गुजरते वक्त देखा गया कि छात्र-छात्राएं किताब की थैली स्कूल के बरामदे पर रख कर खेल रहा है़ दूसरी ओर एक छात्रा ममता टुडू ने अलक बास्की को गोदी में लेकर अन्य साथियों के साथ सड़क पार कर अलक को उसका घर डीमजुड़ी पहुंचा रही है़ पूछने पर छात्रों ने बताया कि अलक खेलने के क्रम में गिर कर चोटील हो गया है़ अलक का होंठ कट गया है़ उससे खून निकल रहा है़ स्कूल के छात्र विक्रम कुनुई व राकेश कुनुई को पूछने पर बताया कि यहां दो शिक्षिका है़ अभी तक शिक्षिका नहीं पहुंची है. फोटो 25 डीएमके/रानीश्वर 5 व 6 5 प्राथमिक विद्यालय तकीपुर के सामने खेलते बच्चे 6 चोटील अलक को घर पहुंचाती छात्राएं