बासुकिनाथ : मासव्यापी श्रावणी मेले के 19 वें दिन शनिवार को रिमझीम फुहारों के बीच कांवरियों ने बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में पहुंच कर जलाभिषेक किया. चार बजे सुबह से ही मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट व मेला परिसर कांवरियों से पटा रहा. मंदिर का पट बंद होने तक 55 हजार कांवरियों ने जलार्पण किया. कांवरियों की कतार शिवगंगा पीढ़ तक सिमटी रही.
1, 01, 425 रुपये हुई आमदनी
मंदिर न्यास समिति को श्रावणी मेले के 19वें दिन गर्भगृह गोलक से 52 हजार 425 रुपये, चांदी 128 ग्राम चढ़ावे में प्राप्त हुए. मंदिर गर्भगृह के गोलक से प्राप्त राशि की गिनती प्रखंड कार्यालय में कर्मियों द्वारा की गयी. वहीं अन्य श्रोतों से भी मंदिर को आमदनी हुई.