28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व मातृभाषा दिवस का आयोजन// बांग्ला में अव्वल छात्र-छात्रायें हुए पुरस्कृत

प्रतिनिधि, दुमका झारखंड बंगाली समिति के तत्वावधान में शनिवार को विश्व मातृभाषा दिवस का आयोजन पोपुलर क्लब में किया गया. डॉ वाणी सेन की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री डा लुईस मरांडी व वनांचल ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष एससी पति एवं विशिष्ट अतिथि नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित ने […]

प्रतिनिधि, दुमका झारखंड बंगाली समिति के तत्वावधान में शनिवार को विश्व मातृभाषा दिवस का आयोजन पोपुलर क्लब में किया गया. डॉ वाणी सेन की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री डा लुईस मरांडी व वनांचल ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष एससी पति एवं विशिष्ट अतिथि नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम में आंगतुक अतिथियों को बंगाली समाज के परंपरानुसार ‘शंख ध्वनि’ एवं चंदन फोटा के साथ पुष्पगुच्छ, मोमेंटो व पुस्तक देकर सम्मानित किया गया. समारोह में दोलनचापा सेनगुप्ता के नेतृत्व में सुकन्या, अनिशा, गुडि़या, सोनाली, निक्की, आफरिन, तानिशा, श्रद्धा और संप्रीति चंद्र ने लोक संगीत, रविंद संगीत एवं लोकनृत्य की प्रस्तुति दी. वहीं बांग्ला पठन-पाठन में अव्वल आने वाले उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोरकट्टा के प्राथमिक कक्षा के छात्र-छात्रा सरस्वती कुमारी, आकाश सिंह, रितेश साहा, रूपक साहा, सीमा साहा, विद्यासागर साहा को पुरस्कृत किया गया. मौके पर दुलाल चौधरी सह स्थानीय कलाकारों का एक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. जिसमें संताल परगना के ग्रामीण संस्कृति की झलकियां दरशाई गई. दुमका से प्रकाशित बांग्ला साहित्य पत्रिका ‘श्यामलिमा’ का 15 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन दयामय मांजि ने किया. इसके सफल संचालन में विमल भूषण गुहा, सुशीतवरण चक्रवर्ती, डा छाया गुहा, अनामिका गण, सुब्रत सिंह, श्वेता चक्रवर्ती, दुलाल चौधरी, अर्पिता नाग आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी. मौके पर अंजन भट्टाचार्य, विश्वजीत राहा, प्रमोदिनी हांसदा, मो हनीफ, हेमादित्य राय चौधरी, अशोक सिंह अकेला, डीएन गोरायं, रंजित कुमार दास, हेना चक्रवर्ती आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें