दुमका: शहर के विभिन्न मंदिरों में मंगलवार को महा शिवरात्रि की पूजा की जायेगी. महाशिवरात्रि पर महाकाल की पूजा बड़ी ही फलदायी मानी जाती है. महाशिवरात्रि पर अधिकांश शिवालयों से बाबा भोलेनाथ की देर शाम बारात निकलेगी. गाजे-गाजे के साथ बारात निकालने की पूरी तैयारी हो चुकी है.
दुमका के गोपाल मंदिर, शिव पहाड़, धर्मस्थान, ठाकुरबाड़ी, दीनानाथ शिवमंदिर डंगालपाड़ा, गिलानेश्वर मंदिर गिलानपाड़ा आदि में कल भक्तों की भीड़ उमड़ी रहेगी.