31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी पुत्र रोशन की हत्या का आक्रोश, बंद रहा दुमका

दुमका : शहर के श्रीरामपाड़ा–चांदनी चौक के पास संजय वर्मा के पुत्र रौशन राज वर्मा की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या किये जाने के विरोध में दुमका बंद रहा. सोमवार को रौशन राज वर्मा उर्फ गोलू की हत्या अज्ञात अपराधियों ने सीने व कमर में गोली मार दी थी. मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के आह्वान […]

दुमका : शहर के श्रीरामपाड़ाचांदनी चौक के पास संजय वर्मा के पुत्र रौशन राज वर्मा की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या किये जाने के विरोध में दुमका बंद रहा. सोमवार को रौशन राज वर्मा उर्फ गोलू की हत्या अज्ञात अपराधियों ने सीने कमर में गोली मार दी थी.

मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के आह्वान पर यह बंद असरकारी रहा. दुकानें, पेट्रोल पंप भी बंद रहे. वाहनों का परिचालन भी बिल्कुल ठप रहा. दोपहर बाद स्थिति सामान्य हुई.

भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश दता के नेतृत्व में भाजपा कायकर्ताओं ने उपराजधानी दुमका में विधि व्यवस्था दुरुस्त किये जाने की मांग को लेकर जुलूस निकाला तथा सरकार प्रशासन विरोधी नारे लगाये. भाजपाइयों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की.

श्री दत्ता ने कहा कि सदर अस्पताल में अगर सर्जन होते, तो शायद रौशन राज वर्मा उर्फ गोलू की जान नहीं जाती. अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें