Advertisement
नगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई
दुमका : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दुधानी के पुराना एएन कॉलेज के निकट रंजीत ऑटो पेंट नाम की दुकान में अवैध ढंग से रखी गयी कफ सिरप की 38 बोतलें बरामद की है. यह कफ सिरफ दुकानदार रंजीत प्रसाद ने रखी थी. न्यू बांधपाड़ा निवासी रंजीत खुद […]
दुमका : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दुधानी के पुराना एएन कॉलेज के निकट रंजीत ऑटो पेंट नाम की दुकान में अवैध ढंग से रखी गयी कफ सिरप की 38 बोतलें बरामद की है. यह कफ सिरफ दुकानदार रंजीत प्रसाद ने रखी थी. न्यू बांधपाड़ा निवासी रंजीत खुद तो इसका उपयोग करता ही था, इसे आसपास के गैराज में काम करने वाले मजदूरों को बेचा भी करता था.
उसने बताया कि कोरेक्स की इन बोतलों को उसने मारवाड़ी चौक स्थित एक थोक विक्रेता से ली थी. इतनी बड़ी तादाद में दवाइयों की खरीद के लिए उसे न तो किसी तरह की कागजात दिखानी पड़ी और न ही चिकित्सक का पुरजा ही. उसने बताया कि दवा की एक -एक बोतल उसने प्रिंट रेट से भी अधिक कीमत पर खरीदी थी. बोतल में कीमत 81 रुपये प्रिंट है. जिसे उसने 90 रुपये में खरीदा था और 100 रुपये में बेचा करता था.
ड्रग इंस्पेक्टर ने भी की पड़ताल
ड्रग इंस्पेक्टर कुंज बिहारी ने जब्त की गयी दवाइयों की जांच की. इन दवाइयों को सील कर दिया गया है तथा मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. श्री कुंज बिहारी ने बताया कि यह ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 की धारा 18 बी, 18 सी एवं 27 बी का उलंघन है. बिना बिल के कैसे इतनी मात्र में एक ही दवा बेची गयी. इसकी जांच करायी जायेगी. बैच नंबर से इस बात का पता लगाया कि किस एजेंसी से दवा की बिक्री इस तरीके से हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement