संवाददाता, दुमकारांची में 28 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित होने वाले युवा महोत्सव के लिए प्रमंडल स्तरीय ऑडिसन कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सूचना भवन सभागार में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक अजय नाथ झा की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें आयोजन समिति का गठन किया गया तथा सफल आयोजन के लिए कई उप समितियाँ एवं निर्यायक मंडल के सदस्यों का चयन किया गया.———————–//आयोजन समिति एवं लॉजिस्टिक व्यवस्था: जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, दुमका//स्वागत -सह- रजिस्ट्रेशन समिति: उमाशंकर चौबे, पवन कुमार, दीपक झा, होरेन हाँसदा, रंजन कुमार पाण्डेय, शैलेन्द्र सिन्हा,ललित पाठक//वित्त समिति : मदन कुमार,शिशिर कुमार घोष, मनोज घोष.//निर्णायक मंडल : डॉ प्रमोदिनी हांसदा, डॉ रामवरण चौधरी, डॉ सीएन मिश्र, डॉ वाणी सेन गुप्ता, डॉ छाया गुहा, अंजुला मुर्मू, एलएम राय, सुशील प्रसाद सिंह, पं ललनजी महाराज, दुलाल चंद्र दे, एमानुएल सोरेन, रूबी बेसरा, सुमिता सिंह, स्मिता आनंद——————–आज से पहुंचेंगे सांस्कृतिक दल10 एवं 11 फरवरी को कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा मनोनीत जिला समन्वयकों के नेतृत्व में दुमका, गोड्डा, जामताड़ा एवं देवघर से चयन के लिए प्रतिभागियों के आने की संभावना है.बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर, डॉ प्रमोदिनी हांसदा, डॉ सीएन मिश्र, सुधीर सिंह,अंजुला मुर्मू, उमाशंकर चौबे, गौरकांत झा, सेवास्तियन सोरेन,अनिल कुमार, अजीत कुमार आदि मौजूद थे.—————-फोटो9 दुमका 6बैठक में मौजूद उपनिदेशक एवं अन्य पदाधिकारीगण.
युवा महोत्सव के लिए आयोजन समिति गठित
संवाददाता, दुमकारांची में 28 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित होने वाले युवा महोत्सव के लिए प्रमंडल स्तरीय ऑडिसन कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सूचना भवन सभागार में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक अजय नाथ झा की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें आयोजन समिति का गठन किया गया तथा सफल आयोजन के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement