दुमका कोर्ट : नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में जामा असंथर के अनिल कुमार यादव को जामा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार के न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
सोमवार की शाम जामा के बागझोपा में10 वर्षीय बच्ची जब चापानल पर नहा रही थी, उसी दौरान आरोपी वहां आया और उसका मुंह दबाकर झाड़ी में ले गया तथा दुष्कर्म किया. पुलिस ने पीड़िता का न्यायालय में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया.
जिसमें पीड़िता ने आपबीती सुनायी. उसने बताया कि दुष्कर्म के बाद जब अनिल ने मुंह पर से हाथ हटाया तो उसने शोर मचाया. शोर सुनकर जब लोग जब उसकी ओर आये, तो आरोपी भाग गया.