रामगढ़ : प्रखंड के छोटी रणबहियार पंचायत के गिदबना निवासी किशन यादव उर्फ चिलीया यादव की अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से सिर कुचलकर गंगवार में हत्या कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर हंसडीहा थाना की पुलिस ने शव को गंगवारा हाट के पास से बरामद किया है.
लगभग 50 वर्षीय किशन यादव 2 दिन पूर्व अपनी बहन के घर आया था. वहीं से वह सोमवार को गंगवारा में लगने वाली साप्ताहिक हाट में गया था जहां से वह वापस नहीं लौटा. मंगलवार की सुबह 10 बजे कस्तूरी गांव के किसी परिचित ने गंगवार में उसके शव के पड़े रहने की सूचना गिदबना के ग्रामीणों को दी. अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला हंसडीहा पुलिस ने दर्ज कर लिया है.
कुछ लोग गंगवार हाट के मालिकाना हक को लेकर चल रहे विवाद में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष को हत्या के मामले में फंसाने के लिए इसकी हत्या कर शव को हाट में छोड़ देने की बात कर रहे हैं. वहीं शराब के नशे में हुए विवाद में हत्या की बात भी कही जा रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी एसपी सिंह का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच करेगी तथा हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.