31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो-ट्रक के टक्कर में 11 कांवरिया घायल

बासुकिनाथ : तालझारी थानान्तर्गत देवघर–दुमका मुख्य मार्ग चोरडीहा गांव कस्तूरबा गांधी विद्यालय के समीप सोमवार की सुबह ट्रक व टेंपू के जोरदार टक्कर में ग्यारह कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त टेंपू से कांवरियों को बाहर निकाला. घायल कांवरियों ने बताया कि सुबह–सुबह टेंपू काफी […]

बासुकिनाथ : तालझारी थानान्तर्गत देवघरदुमका मुख्य मार्ग चोरडीहा गांव कस्तूरबा गांधी विद्यालय के समीप सोमवार की सुबह ट्रक टेंपू के जोरदार टक्कर में ग्यारह कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गये.

सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त टेंपू से कांवरियों को बाहर निकाला. घायल कांवरियों ने बताया कि सुबहसुबह टेंपू काफी तेज गति में जा रही थी. चोरडीहा गांव के समीप चालक का नियंत्रण टेंपू पर से हट गया और ट्रक टेंपू में जोरदार टक्कर हो गयी.

टेंपू का चालक बचकर भागने में सफल रहा. जिसमें उतरप्रदेश, बलिया, बेलथा रोड के बिहारीलाल चौहान, रामलगान चौहान, दयाशंकर वर्मा, रामशरन वर्मा, बजरंगी, सतीश प्रजापति, पंकज प्रजापति, रामप्रवेश, असना बंगाल के राजेश कुमार मंडल, सुल्तानगंज के चंद्रशेखर प्रसाद उसकी पत्नी शशीकला देवी गंभीर रूप से घायल हो गये.

सभी घायल यात्रियों का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थय केंद्र जरमुंडी पहुंचाया गया. जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सभी घायल यात्रियों को बाहर रेफर कर दिया है. सभी कांवरिया देवघर से पूजा कर बासुकिनाथ जा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें