दुमका : अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन तथा मध्याह्न भोजन कर्मियों की संयुक्त बैठक बुधवार को शांतिलता सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में सभी स्कूलों में मीड डे मील कर्मियों के भुगतान में की जा रही धांधली पर रोक लगाने की मांग की गयी. मध्याह्न भोजन कर्मियों ने मानदेय का बंदरबांट किये जाने का भी आरोप लगाया.
कहा कि जामा के ऊपरबहाल गांव में स्थित मध्य विद्यालय में 75 विद्यार्थी हैं, लेकिन वहां केवल एक महिला को ही मानदेय दिया जा रहा है.
बकाया मानदेय का हो भुगतान बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि अविलंब बकाया मानदेय का भुगतान उनके बैंक खाते के जरिये की जाय. लंबित मानदेय का भुगतान नहीं किये जाने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गयी. नयी सरकार से अनुरोध किया गया कि वह मध्याह्न भोजन बनाने वाली कर्मियों को पांच हजार रुपये मानदेय का भुगतान कराना सुनिश्चित करे. बैठक में ऐपवा की जिला अध्यक्ष बिटिया मांझी, पानमुनी हांसदा, मुनी कोहली, सावित्री देवी, शांति हांसदा, मनोदी मरांडी, शनि किस्कू, कमली हांसदा, मगरी देवी उपस्थित थीं.