दुमका: झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ की बैठक शनिवार को राज्य महासचिव विक्रांत ज्योति की अध्यक्षता में हुई. जिसमें कमेटी का विस्तार, शिक्षकों के मानदेय, नगर कमेटी का चुनाव, संगठन की मजबूती, शिक्षक नियुक्ति एवं सरकार की नीति पर विस्तृत चर्चा की गई. श्री ज्योति ने बताया कि शिक्षकों के लंबित मानेदय की मांग को लेकर 17 जनवरी को जिला परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक के दौरान जिला कमेटी का विस्तार किया गया.
जिसमें उपाध्यक्ष विजय कुमार भगत, उपसचिव राजू रंजन रजक, कोषाध्यक्ष रोबिन कुमार मंडल, सह कोषाध्यक्ष मतीन अंसारी, संगठन मंत्री देवेश कुमार, प्रवक्ता चंदन कुमार, जिला सदस्य डेविड किस्कू, ललन कुमार सिंंह, सुखदेव ठाकुर आदि को मनोनित किया गया. श्री ज्योति ने नयी कमेटी को 29 मार्च तक अपने निचले कमेटी का विस्तार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिला कमेटी का चुनाव विधिवत 5 अप्रैल को होगा. मौके पर मानिक कुमार गण, संजय कुमार, दुर्गाचरण पाल, सिराज आदि उपस्थित थे.