जामा: प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन ने शनिवार को घोड़ीबाद स्थित विशेष पहाडि़या स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण किया.
इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों में भरत मांझी, जयप्रकाश मांझी, मुन्ना पुजहर एवं शिवशंकर मांझी ने स्वास्थ्य केंद्र का समुचित लाभ नहीं मिल पाने की शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि केंद्र में विभिन्न तरह की बीमारियों के लिए दवा नहीं है. दवा के नाम पर स्वास्थ्य केंद्र में महज पारासिटामोल के कुछ टैबलेट ही है. निरीक्षण के दौरान चिकित्सक एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विपिन चंद्र झा मौजूद थे.