24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोहपूर्व मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस

प्रतिनिधि, रानीश्वरमयुराक्षी ग्रामीण डिग्री कॉलेज रानीश्वर में गुरुवार को प्राचार्य अब्दुल रइस खान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में इंटर व डिग्री कॉलेज में इस बार गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाये जाने का निर्णय लिया गया. प्राचार्य खान ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन दोनों कॉलेजों द्वारा संयुक्त रूप से प्रभात […]

प्रतिनिधि, रानीश्वरमयुराक्षी ग्रामीण डिग्री कॉलेज रानीश्वर में गुरुवार को प्राचार्य अब्दुल रइस खान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में इंटर व डिग्री कॉलेज में इस बार गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाये जाने का निर्णय लिया गया. प्राचार्य खान ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन दोनों कॉलेजों द्वारा संयुक्त रूप से प्रभात फेरी निकाली जायेगी व सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. बैठक में 8 से 15 मार्च तक कॉलेज में आयोजित होने वाले पुस्तक मेले की तैयारी की भी समीक्षा की गई और इसमें राज्यपाल व राज्य के शिक्षा मंत्री को आंमत्रित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर इंटर के प्राचार्य ब्रजभूषण साहास, गजेंद्र सिंह, स्वर्ण कुमार सिंह, उदय सिंह, उदित नारायण, आलोक घोष, संजीत सरकार आदि मौजूद थे. ……………..फोटो 8 डीएमके रानीश्वरबैठक करते कालेज के कर्मचारी………………..बीडीओ ने किया हरिपुर पंचायत का औचक निरीक्षणरानीश्वर. प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार हरिपुर पंचायत का औचक निरीक्षण किया. इस बाबत निरीक्षण टीम भी बीडीओ के साथ थे. बीडीओ श्री कुमार ने मनरेगा, तेहरवां वित्त आयोग, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, इंदिरा आवास आदि योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया. पंचायत भवन पहुंच कर भी संचिकाओं का निरीक्षण कर अपूर्ण योजनाओं को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण टीम में कनीय अभियंता मनोज कुमार, प्रभारी प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी मंजुर हुसैन आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें