रानीश्वर : दुमका–सिउड़ी पथ पर तसरकाटा मोड़ के पास सोमवार सुबह एक टाटा 709 ट्रक के नीचे दबकर उसी ट्रक के खलासी प्रदीप कुमार का बांया पैर टूट गया. स्थानीय लोगों ने ट्रक के नीचे दबे खलासी को काफी मशक्कत के बाद निकाला तथा जिससे उसकी जान बच गयी.
पुलिस घायल खलासी को ईलाज के लिए सिउड़ी अस्पताल में भर्तिक कराया है. उक्त ट्रक खराब होकर तसरकाटा के पास खड़ा था. खलासी ट्रक के नीचे जक लगा रहा था. जक मिट्टी में धंस जाने से खलासी ट्रक के नीचे दब गया.