दुमका . लोक जनशक्ति पार्टी के युवा मोरचा के सभी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को रघुवर दास को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा करने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है.
बधाई देने वाले में जिला अध्यक्ष गिरधारी झा, जिला महासचिव हेमंत श्रीवास्तव, युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता, अशोक गुप्ता, तापस भंडारी, सुमन सिंह, संतोष पाल शामिल हैं.
भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी दुमका . भाजपा के दिग्गज नेता रघुवर दास को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा के लेकर जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं मंे काफी हर्षोल्लास का माहौल है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है. बधाई देने वालों में सांसद प्रतिनिधि सीताराम पाठक, अमरेंद्र सिंंह मुन्ना, पूर्व विधायक सुनील सोरेन, विनोद शर्मा, नरेश कु मार, वीरेंद्र सिंह, भोला दूबे, प्रशांत पाठक, मुरलीधर पांडे, आनंद झा, अजय वर्मा, मनोज जायसवाल, धमेंद्र प्रसाद आदि शामिल हैं.