Advertisement
पहले मारी ठोकर, फिर किया अगवा
दुमका : दुमका-पाकुड़ मार्ग पर श्रीअमड़ा स्थित रेलवे पुल के पास शुक्रवार शाम एक सफेद रंग की चारपहिया वाहन ने एक किशोर को ठोकर मार दी और दूसरे युवक को वाहन में बिठा कर अगवा कर लिया. एक अन्य युवक के सिर पर शराब की बोतल फोड़कर उसे रक्त रंजित कर दिया. हालांकि देर शाम […]
दुमका : दुमका-पाकुड़ मार्ग पर श्रीअमड़ा स्थित रेलवे पुल के पास शुक्रवार शाम एक सफेद रंग की चारपहिया वाहन ने एक किशोर को ठोकर मार दी और दूसरे युवक को वाहन में बिठा कर अगवा कर लिया. एक अन्य युवक के सिर पर शराब की बोतल फोड़कर उसे रक्त रंजित कर दिया. हालांकि देर शाम काठीकुंड में युवक को बरामद कर लिया गया.
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने तकरीबन एक घंटे तक दुमका-पाकुड़ मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पता लगाने में जुटी है कि अगवा करने वाला व्यक्ति कौन था.मिली जानकारी के अनुसार सोनवाडंगाल के निवासी सुनील चालक का बेटा सूरज चालक(17 वर्ष) श्रीअमड़ा में एक सीमेंट दुकान में मजदूरी करता था. उसी सिमेंट दुकान के बगल में कई सालों से देशी शराब का अड्डा लगता है. शुक्रवार को दोपहर बाद वहां शराब पीकर एक आदमी उठा और गाड़ी पर सवार होने के लिए रोड की तरफ आया. इस दौरान सड़क के किनारे अपने एक मित्र से बात कर रहे सूरज को सफेद रंग की उक्त वाहन ने ठोकर मार दी.
सूरज जब गाड़ी चालक को बोलने के लिए गया तो शराब के नशे में धुत उक्त अज्ञात व्यक्ति ने सूरज को गाड़ी में बिठा लिया और उसके साथी कारू के सिर पर शराब की बोतल से प्रहार कर दिया. जिससे कारू मिर्धा घटनास्थल में ही बेहोश हो गया. लोगों ने बताया कि सूरज को लेकर वह गाड़ी काठीकुंड की ओर लेकर निकल गया. घटना स्थल में गंभीर रूप से घायल कारू मिर्धा को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सूरज की मां ने बताया कि घटना के एक घंटा बाद उसे जानकारी हुई. इधर श्रीअमड़ा के स्थानीय लोगों ने सूरज के अपहरण के इस मामले को लेकर सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन पहुंची और समझा-बुझा कर जाम हटवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement