संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में रविवार को श्री श्रीअग्रसेन भवन मारवाड़ी मातृ सेवा सदन में राणी सती दादी का नवां महामंगल उत्सव मनाया गया. श्री दादी महिमा मंडल द्वारा आयोजित इस अनुष्ठान की शुरुआत श्री अग्रसेन भवन से निशाना सह अखंड ज्योत यात्रा निकाल कर की गयी. बाहर से आये भजन गायकों ने जन्म-जन्म तक साथ निभायें….दादी जग की पालनहार जैसे गीतों से माहौल को भक्तिमय बनाया. वहीं मंगलपाठ से पूरा इलाका राणी सती दादी के भक्ति की रसधारा में डूबा रहा. इससे पूर्व अखंड ज्योत श्री अग्रसेन भवन के ऊपरी तल में पहुंचने के बाद दूध व गन्ना रस से दादी का अभिषेक किया गया. बाद में जावा फूल से श्रृंगार किये गये. गजरा व मेहंदी उत्सव भी इस अवसर पर मनाया गया. अलौकिक श्रृंगार देखते ही बन रहा था. सामूहिक मंगलपाठ में सैंकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. दर्शन-पूजन के लिए राणी सती के इस दरबार में देर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा. कोलकाता से पहुंचे रोहन गुप्ता ने कथा का पाठ किया.——————राणी सती 1/2/3श्री अग्रसेन भवन में आयोजित हुआ राणी सती दादी का महामंगल उत्सव—————-
लीड//दादी जग की पालनहार….. दादी के जन्मोत्सव पर हुआ भव्य अभिषेक, मंगलपाठ से भक्तिमय हुआ दुमका
संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में रविवार को श्री श्रीअग्रसेन भवन मारवाड़ी मातृ सेवा सदन में राणी सती दादी का नवां महामंगल उत्सव मनाया गया. श्री दादी महिमा मंडल द्वारा आयोजित इस अनुष्ठान की शुरुआत श्री अग्रसेन भवन से निशाना सह अखंड ज्योत यात्रा निकाल कर की गयी. बाहर से आये भजन गायकों ने जन्म-जन्म तक साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement