28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से हो विकास कार्य

आयुक्त ने सभी डीसी-एसपी के साथ की बैठकदुमका : संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त अशोक कुमार मिश्र ने गुरुवार को सभी उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रही कार्य योजनाओं के बारे में विस्तृत समीक्षा की. प्रभावित प्रखंडों एवं इलाकों में उन्होंने किये जाने वाले विकास कार्यो […]

आयुक्त ने सभी डीसी-एसपी के साथ की बैठक
दुमका : संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त अशोक कुमार मिश्र ने गुरुवार को सभी उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रही कार्य योजनाओं के बारे में विस्तृत समीक्षा की. प्रभावित प्रखंडों एवं इलाकों में उन्होंने किये जाने वाले विकास कार्यो में सुरक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश दिया.

आयुक्त ने ऐसे क्षेत्रों में बेहतर संपर्क के लिए अच्छी सड़क के होने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए र्वप्रथम सभी गांवों तक पहुंचने के लिए पहुंच पथ एवं गांवों के अंदर भी अच्छी सड़क के होने पर बल दिया. दूरस्थ इलाकों के लिए उन्होंने सोलर लैंप का वितरण तथा आवागमन के लिए साइकिल वितरण पर भी उन्होंने जोर दिया.

नक्सल प्रभावित उन इलाकों में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी सक्रियता से कार्य करने को लेकर दिशा-निर्देश दिया. कहा कि ऐसे स्थानों पर उन्होंने आइटीडीए अस्पताल के अनुरूप अस्पताल तथा लड़के एवं लड़कियों के लिए अलग-अलग आवासीय विद्यालय बनाने से काफी हद तक स्थिति बदली जा सकती है. अल्प अवधि के रोजगारपरक प्रशिक्षण देने को लेकर भी चर्चा हुई.

असैनिक निर्माण, टीवी-मोबाइल रिपयेरिंग, आतिथ्य सतकार, सिक्यूरिटी गार्ड, जल संचय की व्यवस्था वाले इलाकों में सब्जी उत्पादन, पारंपरिक हैंडीक्राफ्ट, बैंबूक्राफ्ट, ढोकरा आर्ट, जादोपटिया आदि का प्रभावी प्रशिक्षण देकर रोजगार सृजन का आह्वान किया. बैठक में देवघर छोड़ सभी जिलों के डीसी-एसपी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें