27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक दिग्गजों का लगा दुमका में जमावड़ा// होटलों में भी नहीं मिल रहे कमरे

– विभिन्न दलों के समर्थकों व बाहर से आये राजनेताओं से अटे पड़े हैं होटल—————-संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका के किसी भी होटल में पिछले तीन दिनों से कमरे नहीं मिल रहे हैं. अधिकांश होटलों में राजनीतिक दलों के लोगों ने बुक करा रखा है. कई होटल तो पूरे चुनाव अवधि तक के लिए बुक रखे गये […]

– विभिन्न दलों के समर्थकों व बाहर से आये राजनेताओं से अटे पड़े हैं होटल—————-संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका के किसी भी होटल में पिछले तीन दिनों से कमरे नहीं मिल रहे हैं. अधिकांश होटलों में राजनीतिक दलों के लोगों ने बुक करा रखा है. कई होटल तो पूरे चुनाव अवधि तक के लिए बुक रखे गये हैं. एक भी कमरा कि सी को नहीं दिया जा रहा है. इन कमरों में पार्टी के दिग्गज रुक रहे हैं. दुमका शहर में एक दर्जन से अधिक होटल हैं, लेकिन न तो सिंगल और न ही डबल बेड के कमरे बाहर से आने वाले लोगों और कारोबारियों को नहीं मिल पा रहा है. होटल के सुइट पर राजनीतिक दलों के बड़े नेता ठहरे हुए हैं, तो डोरमेट्री तक में इन बड़े नेताओं के सिक्युरिटी गार्ड से लेकर उनके सहयोगी ठहरे हुए हैं. ————बड़ी संख्या में जुट चुके हैं मीडियाकर्मीदुमका विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खुद चुनाव में उतरने तथा झामुुमो और भाजपा द्वारा यहीं से पूरे संताल परगना के चुनावी गतिविधि और रणनीति को संचालित करने की वजह से भी इन दिनों दुमका में मीडियाकर्मियों का भी जमावड़ा लगता जा रहा है. 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी चुनावी सभा दुमका के एयरपोर्ट में होनी है. सो विभिन्न राष्ट्रीय और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों के सीधा प्रसारण के लिए ओवी वैन भी यहां पहुंच चुकी है. ————-13 डीएमके 13दुमका के होटलों के बाहर खड़ी गाडि़यां.—————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें