27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात किमी दूर है दुखियाडीह गांव क ा मतदान केंद

मसलिया : प्रखंड के दुखियाडीह गांव के मतदाताओं को सात किमी दूरी तय कर चित्रसनी बूथ पर जाना पड़ेगा. जबकि दुखियाडीह गांव के सबसे नजदीक बूथ खरना है. पंचायत चुनाव तथा पूर्व में हुई लोकसभा व विधानसभा चुनाव में दुखियाडीह गांव के मतदाता खरना बूथ पहंुचकर मतदान किया था. हाल में हुई लोकसभा चुनाव में […]

मसलिया : प्रखंड के दुखियाडीह गांव के मतदाताओं को सात किमी दूरी तय कर चित्रसनी बूथ पर जाना पड़ेगा. जबकि दुखियाडीह गांव के सबसे नजदीक बूथ खरना है. पंचायत चुनाव तथा पूर्व में हुई लोकसभा व विधानसभा चुनाव में दुखियाडीह गांव के मतदाता खरना बूथ पहंुचकर मतदान किया था. हाल में हुई लोकसभा चुनाव में दुखियाडीह गांव को चित्रसनी बूथ में जोडने के कारण यहां के मतदाताओं ने वोट नहीं डाला था. इस बार विधानसभा चुनाव में चित्रसनी बूथ जाकर दुखियाडीह के मतदाताओं को वोट डालना होगा. दुखियाडीह से चित्रसनी बूथ की दूरी सात किमी है. इतने दूर आने-जाने में ही दो घंटे का समय लग जायेगा. कतार में खड़े रहना होगा. सो अलग. दुखियाडीह गांव के मतदाता बासुदेव मोहली, गौरकिशोर यादव, रामकृष्ण यादव, कालीपद मोहली, भादी मोहली, संजीव कुमार यादव, दामोदर यादव, सुभाष महतो, रोबिन महतो, कार्तिक मोहली आदि ने बताया कि गांव में 120 मतदाता है. सात किमी दूर पैदल चलकर महिला व वृद्ध मतदाताओं को इस वार भी वोट देने के लिए चित्रसनी बूथ जाना काफी मुश्किल होगा. यहां के मतदाताओं ने जिला प्रशासन से दुखियाडीह गांव को नजदीकी बूथ खरना करने की मांग की है. ——————-फोटो-8 डीएमके -55 दुखियाडीह गांव के मतदाताओं ने किया बूथ को खरना में करने की मांग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें