28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर से सटे हरिपुर गांव की सड़क बदहाल

// खराब पड़े हैं कई चापानल, कई घरों में बिजली भी नहीं पहुंचीसंवाददाता, दुमकाशहर से सटे दुमका सदर प्रखंड के हरिपुर गांव के सैकड़ों परिवार बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. गांव में अबतक सड़क की बदहाली दूर नहीं हुई है. सड़क पर थोड़े नहीं, एक-दो फीट तक के गहरे गड्ढे हो गये हैं. पक्की सड़क […]

// खराब पड़े हैं कई चापानल, कई घरों में बिजली भी नहीं पहुंचीसंवाददाता, दुमकाशहर से सटे दुमका सदर प्रखंड के हरिपुर गांव के सैकड़ों परिवार बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. गांव में अबतक सड़क की बदहाली दूर नहीं हुई है. सड़क पर थोड़े नहीं, एक-दो फीट तक के गहरे गड्ढे हो गये हैं. पक्की सड़क बनना तो दूर, इन गड्ढों को भी कभी भरा नहीं गया. गांव में बिजली पहुंची है. हाई टेंशन तार गुजरा है, पर गांव के अधिकांश परिवारों को बिजली का कनेक्शन नहीं मिला है. अधिकांश चापानल खराब पड़े हैं और लोग कुएं का पानी पीने को विवश हैं. एक ही कुएं पर सैकड़ों परिवार निर्भर है. कुछ चापानल ठीक है, तो उसके पानी में आर्सेनिक की मात्रा काफी अधिक है. गंध की वजह से लोग इसके पानी का उपयोग न तो खुद के लिए करते हैं न ही मवेशियों के लिए.—————–”गांव की सड़क बदहाल है. रोज लोग गिरते-पड़ते रहते हैं. मगर आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने इस गांव की सुधि नहीं ली.”- प्रमिला मुर्मू—————–”गांव शहर से सटा हुआ है. अब तक न तो यहां जलापूर्ति चालू हुई, न ही सभी घरों तक बिजली पहुंची है.”- सरोदी किस्कू—————–”गांव की पगडंडी में गहरे-गहरे गड्ढे हो गये हैं. बाइक व साइकिल तो दूर पैदल चलने के क्रम में भी लोग चोटिल होते रहते हैं.”- सीताराम टुडू——————-‘आज भी हमलोग कच्चे कुएं का पानी पीने को विवश हैं. चापानल खराब हो गये हैं. इसकी सुधि लेने वाला भी कोई नहीं है.’- मिनी बास्की———————‘गांव में बिजली पहुंची है, पर अधिकांश घर शाम ढलते ही अंधेरे में डूब जाते हैं. गरीबों के लिए चलायी गयी योजना से कई परिवार वंचित है.’- प्रगान टुडू———————-फोटो// हरिपुर- 1/2/3/4स्टांप फोटो नाम से———————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें