संवाददाता, दुमकादुमका स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई. बैठक में बताया गया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान का प्रतिशत 75 प्रतिशत तक ले जाना है. उन्होंने कहा कि स्वीप से जुड़े सभी कर्मियों एवं सहयोगियों से अपेक्षा है कि वे इस लक्ष्य को पाने के लिए हर संभव प्रयास करें. उन्होंने स्वीप कैलेंडर पर ध्यान देते हुए उसी के अनुरूप कार्य करने का अनुरोध किया. साथ ही साथ उन्होंने सभी कार्यक्रम का प्रतिवेदन ससमय प्रस्तुत करने को कहा. इवीएम को सार्वजनिक जगहों पर प्रदर्शित करायी जाय, ताकि मतदाता इसके उपयोग से अवगत हो सके. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को संबोधित करते हुए परीक्ष्यमान आइएएस अधिकारी और स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी -सह- सहायक दंडाधिकारी आकांक्षा रंजन ने कहा कि महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की महती जिम्मेवारी आपकी है. आप अपने सहयोगी कर्मियों के साथ स्वीप के विभिन्न कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक संपन्न करें. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सतीश चंद्र सिंकू, जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू , जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी स्वीप कोषांग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे. ————————–स्वीप -मीटिंगबैठक में मौजूद प्रशिक्षु आईएएस आकांक्षा रंजन, एसडीओ एवं अन्य.————————-
BREAKING NEWS
दुमका में स्वीप कोषांग ने 75 प्रतिशत मतदान का तय किया लक्ष्य
संवाददाता, दुमकादुमका स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई. बैठक में बताया गया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान का प्रतिशत 75 प्रतिशत तक ले जाना है. उन्होंने कहा कि स्वीप से जुड़े सभी कर्मियों एवं सहयोगियों से अपेक्षा है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement